Milkipur Bypoll: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के साथ ही भाजपा में टिकट को लेकर होड़ मच गई है। एक दर्जन से अधिक लोग टिकट के लिए दावेदारी कर चुके हैं, लेकिन पार्टी को एक नए चेहरे की तलाश है। प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी स्तर पर मंथन शुरू हो गया है, जिसमें पार्टी नेतृत्व, जिला प्रभारी मंत्री और उपचुनाव में लगाए गए मंत्री शामिल हैं।

मतदान की तारीख और टिकट की दावेदारी:-
मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होना है। पार्टी ऐसे प्रत्याशी का चयन करना चाहती है जिसकी जीत सुनिश्चित हो। सूत्रों के अनुसार, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा टिकट की दौड़ में सबसे आगे हैं। गोरखनाथ 2017 में विधायक रह चुके हैं, लेकिन 2022 में हार गए थे। इसके अलावा उप परिवहन आयुक्त सुरेंद्र रावत भी मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

नए चेहरे पर पार्टी का फोकस:- 
सूत्रों का कहना है कि पार्टी गैरविवादित नए चेहरे को उतारने की योजना बना रही है। इस दृष्टि से सुरेंद्र सिंह रावत को गंभीर दावेदार माना जा रहा है। पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, जो 1991 में सोहवल से विधायक रह चुके हैं, भी इस दौड़ में हैं। भाजपा के लिए मिल्कीपुर सीट जीतना बेहद अहम है। हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा ने नौ में से सात सीटें जीती थीं। इनमें अंबेडकरनगर की कटेहरी और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर जीत पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि रही।

अन्य दावेदार:- 
स्थानीय स्तर पर कई पदाधिकारियों ने भी टिकट के लिए दावेदारी की है। इनमें चंद्रभानु पासवान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय कुमार रावत, सियाराम रावत, विजय बहादुर फौजी, काशीराम पासी, शांति पासी और जिला पंचायत सदस्य नेहा आनंद सिंह शामिल हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *