Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2024 से महाकुंभ का शुभारंभ होने जा रहा है। इस महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। खास बात यह है कि एप्पल के सह-संस्थापक स्वर्गीय स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी इस महाकुंभ में भाग लेंगी। वह यहां कल्पवास करेंगी और अपने आध्यात्मिक गुरु से मिलने आएंगी।
गुरु से मिलने का उद्देश्य:-
स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स अपने गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए आ रही हैं। महाराज ने उन्हें “कमला” नाम दिया है और उन्हें अपनी बेटी के समान मानते हैं। यह दूसरी बार है जब वह भारत आ रही हैं। उनका यह दौरा पूरी तरह से निजी है, जिसमें वह पूजा, ध्यान, और तप साधना करेंगी।
प्रवास और अन्य गतिविधियां:-
लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में 3-5 दिन तक रुकेंगी। इस दौरान वह अपने गुरु से अपने सवालों के जवाब प्राप्त करेंगी और अगर उनकी इच्छा होगी तो अपने प्रवास को बढ़ा भी सकती हैं। स्वामी कैलाशानंद जी ने कहा कि वह नगर भ्रमण करेंगी, महापुरुषों से मुलाकात करेंगी और हमारी परंपरा को करीब से जानने का प्रयास करेंगी।
भारतीय परंपरा से जुड़ाव:-
महाराज ने बताया कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स का भारतीय संस्कृति और परंपरा से जुड़ाव हमारे लिए गर्व की बात है। यह दर्शाता है कि भारत की आध्यात्मिक परंपराएं दुनिया भर के लोगों को आकर्षित कर रही हैं। उनके इस प्रवास से महाकुंभ की गरिमा और बढ़ेगी।