UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ परिवार के पांच लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया। मिली जानकारी के मुताबिक हज़रतगंज स्थित विधानसभा के सामने एक युवक, उसकी पत्नी और तीन छोटे बच्चों ने खुद पर पेट्रोल डाल आत्मदाह की कोशिश की। हालाँकि आग लगने से पूर्व, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया।
लखनऊ: विधानसभा के बाहर युवक ने पत्नी और बच्चों समेत किया आत्मदाह का प्रयास। मौजूद पुलिसकर्मियों ने पांचो को बचाया। निगोहा पुलिस और शहंशाह नामक दबंग पर लगाया प्रताड़ना का आरोप। @Uppolice @dgpup @lkopolice #crime #BreakingNews #snow #AjithKumar #DAOU pic.twitter.com/2MUYJ11NSM
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) January 10, 2025
बताया जा रहा है की निगोहां निवासी बराती लाल पुत्र राजकमल रावत (34) झूठे आरोप से परेशान हो कर परिवार संग खुदखुशी करने वाले थे। उन्होंने आरोप लगाया है की कांटा करौंदी थाना निगोहां निवासी शहंशाह, इशरत अली और समीर अली ने उनके खिलाफ IPC की धारा 307 के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी वजह से उन्हें 3.5 महीने जेल में काटने पड़े थे। जेल से बाहर आने के बाद भी विपक्षियों द्वारा उन्हें और उनके परिवारवालों को प्रताड़ित किया जा रहा था।
परेशान हो कर शुक्रवार को दोपहर के करीब 12:20 बजे वह अपनी पत्नी नीतू कुमारी (27), पुत्री जिया सिंह ( 06), पुत्र रुद्रांश (03), और पुत्री जियांशी (08) के साथ विधानसभा के सामने पहुँच गए। अपनी समस्या को लेकर उन्होंने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की हालाँकि मौके पर मौजूद सजग महिला सिपाही लक्ष्मी देवी और स्थानीय पुलिस ने उन्हें तत्काल रोका। हज़रतगंज थाने में आगे की कार्यवाई जारी है।