Pran Pratishtha First Anniversary: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के पहले वार्षिकोत्सव “प्रतिष्ठा द्वादशी” की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। राम मंदिर के समीप मुख्य समारोह स्थल अंगद टीला पर मंच का निर्माण हो रहा है। यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
इस अवसर पर 11 जनवरी से 13 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 11 जनवरी को पहले दिन रामलला का महाभिषेक, श्रृंगार, भोग और प्राकट्य आरती होगी। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक मुख्य समारोह आयोजित होगा, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
UP BJP: रुपये लेकर मंडल अध्यक्ष बनाने का आरोप, BJP कार्यालय पर हंगामा
तीनों दिन अंगद टीला पर रामचरितमानस का पाठ, रामायण प्रवचन, श्रीराम जन्म कथा और सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादम का वितरण भी किया जाएगा। साथ ही, श्रीराम राग सेवा और बधाई गान जैसे विशेष कार्यक्रम भी होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ समारोह के दौरान तीनों दिन रामलला की सभी आरती पास और विशिष्ट दर्शन पास निरस्त रहेंगे। हालांकि, आरती के समय भी श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे, जिससे दर्शन की अवधि लगभग डेढ़ घंटे बढ़ जाएगी।