UP: बहराइच में ज्योति मौर्य मामले जैसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को लखनऊ में रखकर जीएनएम (जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी) का कोर्स करवाया और उसे नर्स बनाया। लेकिन, पत्नी के प्रेम प्रसंग में पड़ने के बाद उसने घर लौटने से मना कर दिया। इस कारण अब पति दर-दर की ठोकरें खा रहा है और मामला परिवार न्यायालय तक पहुंच गया है।

क्या है मामला?
यह मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र का है। यहां के निवासी पंकज कुमार ने बताया कि 2018 में उनकी शादी थाना क्षेत्र की ही रहने वाली एक युवती से हुई थी। शादी के बाद पत्नी ने आगे पढ़ाई करने की इच्छा जताई। पंकज, जो एक किसान हैं, ने अपनी सीमित आय के बावजूद पत्नी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं रखी।पंकज ने बताया कि 2019 में उन्होंने अपनी पत्नी का दाखिला लखनऊ के डॉ. भीमराव अंबेडकर नर्सिंग फार्मेसी कॉलेज में जीएनएम कोर्स के लिए करवाया। इस बीच, 2021 में उनकी एक बेटी भी हुई। लेकिन पत्नी ने बच्ची की भी परवाह नहीं की और पढ़ाई के दौरान अपने एक सहपाठी के साथ प्रेम प्रसंग में पड़ गई।

घर लौटने से किया इनकार:-
पंकज ने बताया कि खेती से हुई आमदनी से उन्होंने पत्नी की फीस भरी और लगभग छह लाख रुपये खर्च करके कोर्स पूरा करवाया। लेकिन कोर्स पूरा होने के बाद पत्नी ने घर आने से साफ इनकार कर दिया और अब वह अपने प्रेमी के साथ रह रही है। पंकज ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि यह मामला अब पारिवारिक न्यायालय तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि पत्नी को पढ़ाकर मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी।”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *