उन्नाव: असोहा ब्लॉक के मंगत खेड़ा स्थित तूरी व रायपुर गांव में स्वर्गीय रामशंकर शुक्ल की तीसरी पुण्यतिथि सामाजिक कार्य के साथ मनाई गई। इस अवसर पर परिवार की ओर से 150 जरूरतमंद लोगों को सर्दी से राहत देने के लिए कंबल वितरित किए गए। साथ ही सभी को तहरी का भोजन भी कराया गया।
यह भी पढ़ें: राशिफल: मिथुन राशि वालों के सम्मान में वृद्धि होगी, रहें सावधान
कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय रामशंकर शुक्ल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान सुधीर कुमार शुक्ला, सुनील शुक्ला, सुजीत शुक्ला, साजन शुक्ला, गौरव दीक्षित, शिवा, बेटू, यश, वैभव समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर स्वर्गीय शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की।