Kanpur Gas Tanker Accident: कुछ दिन पहले जयपुर में हुए एक भीषण गैस टैंकर हादसे जैसी घटना उत्तर प्रदेश के नेशनल हाईवे 2 पर होते-होते टल गई। यहां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एक एलपीजी गैस टैंकर को एक पिकअप वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गैस का तेज रिसाव होने लगा।
इलाके में मची अफरा-तफरी:-
इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हाईवे पर सफर कर रहे सैकड़ों राहगीरों के मन में अनहोनी की आशंका घर कर गई। गैस का रिसाव इतना अधिक था कि लोग टैंकर के पास जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। नतीजतन, कई किलोमीटर तक हाईवे खाली हो गया और गाड़ियों की आवाजाही थम गई।
5 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन:-
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। इंडियन ऑयल के इंजीनियरों और एक्सपर्ट्स की टीम भी बुलवाई गई। करीब 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गैस के रिसाव को नियंत्रित किया गया। समय रहते कार्रवाई के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
कहां हुई घटना?
यह घटना कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में चकरपुर मंडी के पास नेशनल हाईवे 2 पर हुई। पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर एलपीजी गैस टैंकर को टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर से तेजी से गैस का रिसाव शुरू हो गया। इसे देखकर पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते हाईवे के कई किलोमीटर हिस्से पर गाड़ियां रुक गईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के साथ एनएचएआई की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इंडियन ऑयल के विशेषज्ञों को बुलाकर रिसाव को रोका गया। एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि, सुबह करीब 7 बजे एक पिकअप वाहन ने गैस टैंकर को पीछे से टक्कर मारी थी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और दमकल कर्मियों ने समय पर कदम उठाया। अब स्थिति सामान्य है, और हाईवे पर यातायात सुचारू हो गया है।