Meerut Crime: मेरठ के भावनपुर में माँ और बड़े भाई के डांटने से नौवीं के छात्र ने खुदखुशी कर ली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भावनपुर थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित एपेक्स कॉलोनी में रहने वाले नौवीं के छात्र ने शनिवार रात करीब 8 बजे कनपटी से तमंचा लगाकर गोली चला ली। आनन फानन में माँ और भाई उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की माँ मेडिकल कॉलेज में नर्स हैं। एक वर्ष पूर्व उनके पति की किसी बीमारी से मौत हो गई थी। वह अपने दो बेटों के साथ जागृति विहार में किराए के मकान में रहती थी। छह महीने पहले ही उन्होंने एपेक्स कॉलोनी में मकान खरीदा था। उनके मुताबिक शनिवार रात 8 बजे के करीब उनकी ड्यूटी ख़तम होने के बाद बड़ा बेटा बाइक से उन्हें लेकर घर लौट रहा था। छोटा बेटा तब घर की बालकनी में खड़ा था। उन्हें देखते ही वह कमरे में चला गया। तभी अंदर से गोली चलने की आवाज़ आई। माँ और बड़ा भाई भाग कर गए तो दरवाज़ा अंदर से बंद था। खिड़की तोड़ने पर देखा तो छात्र लहूलुहान पड़ा था। पड़ोसियों की मदद से उसे बाहर निकाल कर फ़ौरन अस्पताल ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है की माँ और बड़े भाई के गलत संगती पर डांटने पर छात्र ने ऐसा कदम उठाया। परिजनों ने उसकी बुलेट बाइक भी बेच दी थी जो उसे काफी प्रिय थी। इस वजह से भी वह नाराज़ था। खुदखुशी करने से पहले छात्र ने यूट्यूब और गूगल पर गरुण पुराण में मरने के बाद क्या होता है सर्च किया था। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। घटना से परिवारवाले सदमे में हैं। मौके पर पुलिस ने तमंचा बरामद किया है। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोचर्री भेज दिया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *