Takiya masjid: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 100 साल पुरानी तकिया मस्जिद पर बुलडोजर चला दिया गया। महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत कॉरिडोर को बड़ा करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस योजना के तहत निजामुद्दीन कॉलोनी के लगभग 250 मकानों को भी तोड़ा जाना है।
पूरी ताकत से पंचायत चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, गहन मंथन के बाद बनी योजना
मंदिर विस्तारीकरण योजना के चलते बीच में आ रहे धर्म विशेष के धार्मिक स्थल को भी हटाया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें सिर्फ एक दिन पहले नोटिस दिया गया और अगले ही दिन तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गई।