Crime: बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसौली गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ देर रात मामूली कहासुनी के बाद भतीजे ने अपने चाचा की डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। मृतक रामपाल तिवारी एक हिस्ट्रीशीटर था।
शराब के नशे में हुई कहासुनी:-
ग्रामीणों के अनुसार, देर रात 60 वर्षीय रामपाल तिवारी और उसका भतीजा मलखान तिवारी गांव के नीम के पेड़ के नीचे बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान गुस्से में आए मलखान ने पास में पड़े डंडे से रामपाल के सिर पर जोरदार वार कर दिया। घायल रामपाल को ग्रामीण तुरंत सूरतगंज सीएचसी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:-
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया और इंस्पेक्टर अनिल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आरोपी मलखान को गिरफ्तार कर लिया।
परिजनों ने नहीं दी तहरीर:-
पुलिस ने ग्रामीणों के बयान दर्ज कर लिए हैं, लेकिन मंगलवार दोपहर 12 बजे तक मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी। इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि मृतक रामपाल तिवारी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह गांव में हिस्ट्रीशीटर के रूप में जाना जाता था। फिलहाल पुलिस परिजनों की ओर से तहरीर का इंतजार कर रही है।