Road Accident: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंगलवार को प्रयागराज हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। झारखंड और गुजरात के श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो में आग लग गई, जिसे पास के पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बुझाया। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार 10 लोग घायल हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
बाराबंकी: भतीजे ने शराब के नशे में चाचा को उतारा मौत के घाट, हत्या से फैली सनसनी
यह हादसा बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट बाजार के पास पेट्रोल पंप के सामने हुआ। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को वाहनों से बाहर निकाला और तीन एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, झारखंड के दर्शनार्थी अयोध्या में पूजा-अर्चना करने के बाद प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। वहीं, गुजरात के श्रद्धालु प्रयागराज से लौटकर अयोध्या की ओर जा रहे थे और पेट्रोल भराने के लिए वाहन मोड़ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
घायलों में झारखंड के इटखोरी निवासी अनुराधा (50), मन्नी देवी (40), ममता (25), नेहा कुमारी (21), और गुजरात के नई सराय निवासी नितिन (45), मंथन (17), वर्षा (37), श्रेया (11), किशोर परमार (62) शामिल हैं। दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि सभी घायलों को समय पर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।