Lucknow: लखनऊ के रहमानखेड़ा जंगल में डिप्टी रेंजर अमित सिंह की कार के सामने अचानक बाघ आ गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan: कपड़े बदलकर भागा आरोपी, पुलिस के हाथ लगे कई सबूत, पढ़ें पूरी कहानी
डिप्टी रेंजर अमित सिंह हरदोई के कछौना वन रेंज में तैनात हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब वह रहमानखेड़ा में बाघ रेस्क्यू के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे। यह घटना उलरापुर के पास हुई।
यह भी पढ़ें: WPL: लखनऊ में होगा महा मुकाबला, खेले जाएंगे महिला प्रीमियर लीग के चार मैच
कार के सामने अचानक बाघ आ जाने से डिप्टी रेंजर ने ब्रेक लगाया, जिससे कार पलट गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन डिप्टी रेंजर अमित सिंह और उनके साथ बैठे वन दरोगा सचिन को मामूली चोटें आईं। दोनों वन कर्मी सुरक्षित हैं।