UP: प्रयागराज में महाकुंभ मेले को अंधविश्वास बताने पर नागा संन्यासियों का गुस्सा भड़क उठा। नागा संन्यासियों ने एक स्टॉल पर तोड़फोड़ की और वहां लगे बैनर-पोस्टर फाड़कर आग के हवाले कर दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला:-
मेला क्षेत्र में ओल्ड जीटी पांटून पुल के पास भारद्वाज आश्रम अखाड़ा के नजदीक यह घटना हुई। यहां करीब आधा दर्जन युवक और युवतियां एक स्टॉल लगाकर बैठे थे। वे पोस्टर और लाउडस्पीकर के जरिए महाकुंभ मेले को अंधविश्वास बताते हुए कह रहे थे, “कुंभ एक बहाना है, मुक्ति चाहिए तो समझ जगाना है।”

नागा संन्यासियों की प्रतिक्रिया:- 
यह बात सुनकर नागा संन्यासियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्टॉल में तोड़फोड़ की और कथित सनातन विरोधी साहित्य और पोस्टरों को आग लगा दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटन की जानकारी मिलते ही पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया। एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी ने बताया कि, वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

स्टॉल लगाने वालों की मंशा पर सवाल:- 
घटना स्थल पर एक संत का कटआउट भी लगा हुआ था, जिससे कुछ लोगों ने युवाओं के एक खास गुट से जुड़े होने की आशंका जताई है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि स्टॉल लगाने वाले कौन थे और उनकी मंशा क्या थी। पुलिस को अब तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, मामले की जांच जारी है और दोषियों को जल्द ही चिन्हित किया जाएगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *