Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त 2024 को महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घिनौने अपराध के बाद पूरे देश में गुस्सा फैल गया था और डॉक्टरों ने हड़ताल तक की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई द्वारा जांच की गई और आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस को कड़ी फटकार लगाई और सीबीआई से रिपोर्ट तैयार करने को कहा।
Also Read This: Milkipur by-election : BJP प्रत्याशी ने एक सेट में फिर दाखिल किया नामांकन, कहा..
अब इस केस में 18 जनवरी को सियालदह कोर्ट में फैसला आना है। सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग की है। संजय रॉय फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है और सीबीआई ने सबूतों के आधार पर उसे कठोर सजा देने की बात की है। इस केस को लेकर मृतक डॉक्टर के परिवार में भी न्याय की उम्मीद जताई जा रही है। मृतक डॉक्टर के पिता ने विश्वास व्यक्त किया है कि उन्हें सही न्याय मिलेगा, क्योंकि कोर्ट ने सभी पहलुओं पर विचार किया है और डीएनए रिपोर्ट में अन्य आरोपियों की पहचान भी हुई है। मामले की गंभीरता और उसकी घटनाओं को देखते हुए 18 जनवरी को कोर्ट द्वारा दिया जाने वाला फैसला महत्वपूर्ण होगा, और यह उम्मीद की जा रही है कि आरोपी को सख्त सजा दी जाएगी।