Ayodhya: मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के आखिरी दिन, शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने अपना नामांकन दोबारा दाखिल किया। उन्होंने विश्वास जताया कि मिल्कीपुर की जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी।
महाकुंभ: नागा संन्यासियों ने की तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद द्वारा लगाए गए आरोप कि यह लड़ाई “बाहर और घरवाले” के बीच है, पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्रभानु पासवान ने कहा कि, वह और उनका परिवार पिछले 10-12 वर्षों से लगातार मिल्कीपुर की जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, जनता के सुख-दुख में वे हमेशा शामिल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, अब जनता को निर्णय करना है कि कौन उनका अपना है और कौन बाहरी।
सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी राजकरण नय्यर ने बताया कि, नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी सतर्क निगरानी रखी जा रही है, और किसी भी तरह की भ्रामक या मतदाताओं को प्रभावित करने वाली पोस्ट पर कड़ी कार्रवाई होगी। मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि, 20 जनवरी के बाद अर्धसैनिक बलों के साथ बड़े स्तर पर एरिया डोमिनेशन एक्सरसाइज की जाएगी।