Politics: समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन थानाध्यक्षों को हटाने की मांग की। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को पत्र लिखकर कुमारगंज, इनायत नगर और खंडासा थानों के प्रभारियों को हटाने की मांग की है।

सपा का आरोप:-
पार्टी ने मिल्कीपुर प्रशासन पर सपा समर्थकों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने सपा के जिला महासचिव बख्तियार खान, जिला सचिव राम तेज यादव समेत 12 से अधिक पार्टी पदाधिकारियों पर शिकायत दर्ज की है। प्रसाद ने यह भी कहा कि पुलिस कार्यकर्ताओं को दिनभर हिरासत में रखकर देर रात रिहा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सारा घटनाक्रम इसलिए हो रहा है क्योंकि उनके बेटे अजीत प्रसाद मिल्कीपुर सीट से सपा के उम्मीदवार हैं, जहां 5 फरवरी को उपचुनाव होने वाला है।

थानाध्यक्षों पर आरोप:-
प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने अपने पत्र में कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद से इनायत नगर के थानाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय, खंडासा के थानाध्यक्ष संदीप सिंह और कुमारगंज के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह सपा कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रहे हैं। उन्होंने इन तीनों पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया। पाल ने कहा कि एक दर्जन से अधिक सपा पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों और सेक्टर प्रभारियों को निशाना बनाया जा रहा है और विभिन्न तरीकों से परेशान किया जा रहा है। सपा ने मांग की है कि इन तीनों थानाध्यक्षों का तुरंत अयोध्या से तबादला किया जाए।

पत्र की प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी
सपा की अयोध्या जिला इकाई के अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि सीईओ को भेजे गए पत्र की एक प्रति अयोध्या के जिला निर्वाचन अधिकारी को भी दी गई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *