Bigg Boss 18: रविवार को सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार रहा। इस सीजन की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने अपने नाम की, जबकि विवियन डीसेना फर्स्ट रनर-अप रहे और रजत दलाल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

आमिर खान ने फिनाले में बढ़ाया ग्लैमर:-
बिग बॉस 18 के फिनाले को और खास बनाने के लिए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी मंच पर लोगों को एंटरटेन करते नजर आए। वे अपने बेटे जुनैद और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ का प्रमोशन करने आए थे। इस दौरान आमिर खान और सलमान खान ने साथ में खूब मस्ती की। दोनों ने अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के डायलॉग्स बोले और गाने को रिक्रिएट किया। यह पल दर्शकों के लिए बेहद खास रहा।

करणवीर मेहरा की शानदार जीत:- 
शो की शुरुआत में करणवीर मेहरा का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर था, लेकिन सीजन के आगे बढ़ने के साथ ही उन्होंने खुदमें कई बदलाव किये और शानदार गेम खेला। जिसने हर किसी को अपनी ओर काफी आकर्षित किया। वीकेंड के वार पर भी उनकी खूब चर्चा होती थी जिससे फैंस के वोटिंग ट्रेंड में वह हमेशा सबसे आगे रहे। जिसके चलते इस सीजन के अंत में उन्होंने ट्रॉफी और 50 लाख रुपये अपने नामा किये।

विवियन और रजत :-
इस सीजन में जहां विवियन डीसेना फर्स्ट रनर-अप बने, तो वहीं रजत दलाल तीसरे स्थान पर रहे। रजत के फैन फॉलोअर्स काफी ज्यादा थे, लेकिन फाइनल में वह करणवीर और विवियन को पीछे नहीं छोड़ सके। अपनी जीत के बाद करणवीर मेहरा ने अपनी मां और बहन के साथ बिग बॉस 18 की ट्रॉफी पकड़े हुए एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, “जिस पल का सभी को इंतजार था, वह आ गया। जनता का लाडला बिग बॉस 18 का असली हीरो बना। यह जीत आप सभी की है।” विवियन ने ट्रॉफी न जीत पाने के बारे में कहा, “मैं डेस्टिनी में विश्वास करता हूं। करण की किस्मत में ट्रॉफी थी। मेरी किस्मत में लोगों का प्यार था, जो मुझे भरपूर मिला।” वहीं, रजत दलाल ने कहा, “करण भाई के नसीब में ट्रॉफी थी। मेहनत हम सभी करते हैं, लेकिन यह ऊपर वाले की मर्जी है कि कौन कहां पहुंचेगा।”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *