Turkey News: मंगलवार को तुर्की के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के एक स्की रिसोर्ट के होटल में आग लग गई। 12 मंजिला ग्रैंड कार्तल होटल में लगी आग ने 76 लोगों की जान ले ली और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। तुर्की के गृह मंत्री येरलिकाया ने बताया कि मृतकों में से 45 की पहचान हो चुकी है, और बाकी की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही, घटना की जांच में अब तक 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आग मंगलवार को सुबह करीब 3:30 बजे ग्रैंड कार्तल होटल के रेस्तरां में लगी थी। गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन ने बताया कि आग की घबराहट के कारण कुछ लोग इमारत से कूद गए, जिससे दो और लोगों की मौत हो गई। इस घटना के समय होटल में 234 मेहमान रुके हुए थे।
होटल की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद होटल में धुआं भर गया था, जिससे मेहमानों को बाहर निकलने में कठिनाई हो रही थी। हालांकि, होटल के कर्मचारियों ने कई लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन प्रतिक्रिया की गंभीरता को सामने लाती है, और ऐसे हादसों से हमें सीखने की जरूरत है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।