लखनऊ: आज देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। हर भारतीय के लिए 26 जनवरी का दिन बेहद खास होता है। यह दिन भारतीय नागरिकों को लोकतांत्रिक रूप से अपनी सरकार चुनने की शक्ति मिलने का पर्व है।
76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मोहनलालगंज ग्राम पंचायत मस्तीपुर के पंचायत भवन, प्राइमरी विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय हाई स्कूल मस्तीपुर में ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी और मस्तीपुर प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रमो की शुरुआत की गई। श्री द्विवेदी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा- ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत’ हेतु आप सभी संकल्पित हो। गरीबी आदि समस्याओं से निजात पाने के लिए हमे जाति – धर्म व भृष्टाचार से लड़ना होगा। आगे उन्होंने अपने सम्बोधन में बच्चो को मांस मदिरा आदि के दुष्परिणाम बताते हुए परिवार को इन बुराइयों से दूर रखने की शपथ दिलाई।
उक्त कार्यक्रमों में आरती कुमारी प्रधानाचार्य प्रार्थमिक विद्यालय मस्तीपुर प्राइमरी, संजीव कुमार दीक्षित प्रधानाध्यापक जूनियर हाईस्कूल व राजकीय हाईस्कूल प्रिंसिपल ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय के साथ ही स्कूल के तमाम छात्र-छात्राएं व अध्यापक मौजूद रहे।