Agra Lucknow Expressway: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को भीषण कार हादसा हो गया जिसमे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। बताया जा रहा है की दिल्ली के उत्तम नगरके रहने वाले ओमप्रकाश आर्या अपनी हुंडई कार से पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), 12 वर्षीय बेटी अहाना और चार वर्ष के बेटे विनायक के साथ प्रयागराज कुम्भ स्नान करने पहुंचे थे। दिल्ली वापस लौटते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और चारों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तेज़ गति होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई। पहले कार डिवाइडर से टकराई फिर उछलकर दूसरी लाइन पर आ रही ट्रक में जा घुसी। टक्कर की वजह से ज़ोरदार धमाका हुआ और कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार पूरे परिवार की एक साथ मौके पर ही मौत हो गई। भीषण हादसे से हाईवे पर वाहनों की रफ़्तार धीमी हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना फतेहाबाद पुलिस ने कार में फसें चारों के शवों को बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए एसएन अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना की वजह से एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया। पुलिस ने तत्काल क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार हटवाई और जाम खुलवाया। बहरहाल, मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और उनके आने का इंतज़ार है।