MahaKumbh 2025: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ में डुबकी लगाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महाकुंभ में आकर सहनशीलता के साथ स्नान करना चाहिए। यहां लोग पुण्य और दान के लिए आते हैं, वॉटर स्पोर्ट्स के लिए नहीं।
"बीजेपी वालों के लिए तो यही कहना है कि कुंभ में आएं तो सहनशीलता के साथ स्नान करें। यहां पुण्य और दान के लिए आते हैं लोग, वॉटर स्पोर्ट के लिए नहीं आते हैं।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, प्रयागराज pic.twitter.com/XvoQBDR4hk
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 26, 2025
वायरल तस्वीरों में अखिलेश यादव को महाकुंभ में स्नान करते हुए देखा जा सकता है। ये तस्वीरें समाजवादी पार्टी के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से साझा की गई हैं। इससे पहले भी अखिलेश यादव ने गंगा स्नान किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं और उनकी फिटनेस की तारीफ की गई थी।
प्रयागराज महाकुंभ में 11 डुबकी लगाकर श्रद्धापूर्वक एवं धर्मनिष्ठ तरीके से श्री अखिलेश यादव जी ने मां गंगा को आदर सम्मान देते हुए और प्रणाम करते हुए सूर्य भगवान को भी प्रणाम किया और इष्टदेवता को याद करते हुए प्राणिमात्र की शुभेच्छा की
सीएम योगी को गंगा स्नान का तरीका और तमीज श्री… pic.twitter.com/N6Vyg7XufA
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) January 26, 2025
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के इस स्नान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “देर आए, दुरुस्त आए। हरिद्वार में गंगा स्नान और महाकुंभ स्नान के बाद उम्मीद है कि अब वे आस्था को ठेस पहुंचाने वाले बयानों से बचेंगे। महाकुंभ की विशेषता ‘अनेकता में एकता’ है। जो सपाई और कांग्रेसी महाकुंभ को लेकर मानसिक और दृष्टि दोष से ग्रसित हैं, उन्हें इलाज कराना चाहिए या कम से कम महाकुंभ स्नान जरूर करना चाहिए।” महाकुंभ में अब तक 11 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं, ऐसा दावा किया जा रहा है।