लखनऊ। कोरोना मरीजों से इलाज के नाम पर निर्धारित राशि से ज्यादा पैसे वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला कोविड प्रभारी के निर्देश और सीएमओ के नोटिस के बाद भी अस्पतल मरीजों पर ओवरचार्ज करते रहे। जिसके बाद जिला कोविड प्रभारी रोशन जैकब ने जिले के तीन निजी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

बता दें कि राजधानी लखनऊ में निजी अस्पताल जिनको कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए अधिकृत किया गया था। उनको लेकर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए थे और इलाज के लिए निर्धारित राशि भी तय की गई थी। जिला प्रशासन को बार-बार शिकायत मिल रही थी, कि कुछ अस्पताल इलाज के नाम पर अधिक पैसा वसूली कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2021: इस माह लगने वाला है चंद्र ग्रहण, जानें सूतक काल व किन जगहों पर देगा दिखाई…

शिकायत के बाद इन अस्पतालों की जांच कराई गई। जिसके बाद सीएमओ ने इन्हें नोटिस दी थी। अब इन पर एफआईआर दर्ज के आदेश हुए है। राजधानी लखनऊ में मैक्सवेल अस्पताल, जेपी अस्पताल और देवीना हॉस्पिटल पर अधिक वसूली के चलते जिला कोविड प्रभारी रोशन जैकब ने एफआईआर दर्ज कराई है। इस बड़ी कार्रवाई से निजी अस्पतालों में हड़कंप है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *