UP Accident: यूपी के अयोध्या में श्रद्धालुओं से भरी बस को डंपर ने मारी टक्कर। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 7 घायल हो गए। घायलों में 2 की हालत नाज़ुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
अयोध्या: श्रद्धालुओं से भरी बस की रायबरेली हाईवे पर थाना पूराकलंदर के नौवा कुआ के पास डंपर से हुई टक्कर। एक की मौत, 7 घायल और 2 गंभीर। गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। @Uppolice @ayodhya_police #MahaKumbh2025 #ViratKohli pic.twitter.com/B2IOrtTtkl
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) January 30, 2025
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना अयोध्या में पूराकलंदर थाना क्षेत्र के रायबरेली हाईवे पर हुई जहाँ गुरुवार को श्रद्धालुओं से भरी बस और डंपर में ज़ोरदार टक्कर हो गई। हादसा नौउवा कुआं के पास हुआ। बस में तेलंगाना के करीब 22 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में तेलंगाना के रामनअनजनेलू (42 वर्ष) निवासी बल्लारपुर जिला मिरचिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं रंगना ( 35 वर्ष) निवासी मल्लारपुर जिला मिरचिल तेलंगाना, मोहन (40 वर्ष), भलहस ( 40 वर्ष), रवीश कुमार (45 वर्ष), नागराज ( 30 वर्ष), रामू ( 33 वर्ष) और राजमोहन (34 वर्ष) घायल हो गए। गंभीर घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेण्टर रेफेर कर दिया गया जिसमे कोठापल्ली अशोक (35 वर्ष) निवासी अमरचिंता तेलंगाना और भूनेश ( 25 वर्ष) शामिल हैं। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के मुताबिक, मृतक के शव को विधिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।