Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क़्वीन कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखनी वाली कंगना ने हाल ही में वायरल हुई “महाकुंभ गर्ल” मोनालिसा पर बयान दिया है। उनका यह बयान तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मोनालिसा की फोटो शेयर करते हुए वह लिखती हैं की- “ये जवान लड़की मोनालिसा अपनी नैचुरल ब्यूटी के कारण इंटरनेट सेंसेशन बन गई है। मैं उसकी तस्वीरों और इंटरव्यू के लिए परेशान करने वाले लोगों से नफरत करती हूं। मैं उसकी मदद नहीं कर सकती लेकिन क्या हमारे पास अब ग्लैमर की दुनिया में गहरी-सांवली इंडियन टोन वाली महिला हैं?…….”

कंगना का यह पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है। हालाँकि उन्होंने बॉलीवुड हीरोइनों पर लेज़र और इंजेक्शंस इस्तेमाल करने पर तंज कसा लेकिन वह दीपिका-रानी मुखर्जी-बिपाशा बसु-काजोल जैसी हीरोइनों की तारीफ़ करती भी नज़र आईं। ट्रोलिंग और दर्शकों की पसंद से अपने ऊपर बदलाव कराने वाली एक्ट्रेसस पर कभी कोई बात नहीं करता लेकिन मोनालिसा का उदाहरण देते हुए उन्होंने एक पहल शुरू कर दी है।

बता दें की हर कोई मोनालिसा की खूबसूरती का मुरीद हुआ बना हुआ है। जल्द ही सनोज मिश्रा के निर्देशन में बनने वाली “द डायरी ऑफ़ मणिपुर” से वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *