Viral Video: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे प्रसाद में राख और मिट्टी डालने के मामले में सोरांव थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। यह घटना मौनी अमावस्या के दिन हुई, जब प्रतापगढ़-प्रयागराज मार्ग पर भारी जाम लगा था। इसी दौरान मलाक चतुरी गांव में स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं की सेवा के लिए प्रसाद वितरण का आयोजन किया था।
सुबह से ही सड़क किनारे प्रसाद बनाया जा रहा था, तभी पुलिस वहां पहुंची और इसे हटाने के लिए कहा। लेकिन प्रसाद भट्टी पर चढ़ा होने के कारण तुरंत हटाना संभव नहीं था। इसी बीच थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी ने प्रसाद में राख और मिट्टी डाल दी, जिससे पूरा प्रसाद खराब हो गया।
इस घटना का नौ सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की और थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया। पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और जब तक नए प्रभारी की नियुक्ति नहीं होती, तब तक थाने का चार्ज कार्यवाहक एसएचओ के पास रहेगा।