UP: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस और अखिल भारतीय विद्युत कर्मचारी संघ के 346 कर्मचारियों को बिना नोटिस बर्खास्त कर दिया गया। इससे कर्मचारियों के बीच सनसनी फ़ैल गई और वह प्रदर्शन पर उतर आए।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी में 346 बिजलीकर्मियों को बिना नोटिस बर्खास्त करने का मामला सामने आया है। जिसके चलते संघ ने गन्ना दफ्तर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का आरोप है की अधिकारियों ने बिना नोटिस दिए उन्हें नौकरी से निकाल दिया और उनकी जगह नई भर्तियां कर लीं। यह भर्तियां पैसे लेकर नियुक्त की गई हैं और बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार हो रहा है।
बाराबंकी में कुल 1050 संविदा कर्मचारी लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे, लेकिन अधिकारियों ने अब सिर्फ 670 कर्मचारियों को ही बनाए रखने का फैसला किया है जिससे 346 कर्मचारियों की नौकरी छिन गई और वह बेरोज़गार हो गए। वहीं, कर्मचारी संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को बहाल नहीं किया गया, तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।