Weather: उत्तर प्रदेश में चल रही पुरवाई और तेज धूप मिलकर फरवरी में ही अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास करा रही हैं। धूप इतनी तेज हो गई है कि लोग अभी से गर्मियों के कपड़े पहनने लगे हैं और पंखों की जरूरत महसूस होने लगी है।
पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम:-
मौसम में बदलाव के कारण पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सोमवार देर रात से हल्की से मध्यम बारिश होने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी में बुधवार तक बूंदाबांदी जारी रह सकती है, जिससे दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है।
14 जिलों के लिए चेतावनी:-
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रदेश के 14 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वा हवाएं अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आएंगी, जिससे पश्चिमी यूपी में बारिश होगी। राजधानी लखनऊ में भी बादल छाए रहने की संभावना है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और आसपास के इलाकों में वज्रपात की संभावना है।