Gorakhpur: प्रदेश की बढ़ती घटनाओ के बीच जिला गोरखपुर में एक शिक्षक ने आत्महत्या कर ली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह गोरखपुर में एक कोचिंग सेण्टर के टीचर ने खुदखुशी कर ली। उनका शव सेंटर के स्टोर रूम में मिला।
बताया जा रहा है की, गोरखपुर के शाहपुर में स्टार ट्यूटोरियल कोचिंग में मृतक टीचर था। वहां के स्टोर रूम में रामगढ़ ताल इलाके के इंद्रा नगर निवासी विशाल सिंह (52) ने सोमवार सुबह फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो घटनास्थल से उन्हें एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।
सुसाइड नोट में लिखा था की- ” कर्ज दुनिया का सबसे गुनहगार शब्द है, मैं अपनी पत्नी और बच्चों का भी गुनाहगार हूं, मुझे माफ करना’… मैं अपनी मर्जी से जान दे रहा हूं, इसमें किसी को जिम्मेदार न माना जाए।” यह लाइनें लिख के सेंटर के मैनेजर ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस सुसाइड नोट की जांच कर रही है।