Crime: अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार सुबह एक संविदा लाइनमैन की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया। मृतक की पहचान अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के घोंपा गांव निवासी 28 वर्षीय कुंदन के रूप में हुई है। कुंदन गलिबहा पावर हाउस में संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत था। उसका शव कूरेभार थाना क्षेत्र के दखिनवारा गांव के पास एक खेत में पाया गया। घटनास्थल पर उसकी मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
सहकर्मी घायल:
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के समय कुंदन अपने सहकर्मी सुरेंद्र के साथ बाइक पर था, जिसमें सुरेंद्र घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर हत्या का संदेह जताया है। सूचना मिलते ही कूरेभार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।
तनाव का माहौल:
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।