Amethi: उत्तर प्रदेश के जिले अमेठी में बीते मंगलवार देर रात एक युवक पर जानलेवा हमला हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेठी के बाजार में नकाबपोश गुंडों ने लाठी, डंडो और धारदार हथियार से एक युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस वारदात से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है की, अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बारामासी बाजार स्थित रेलवे क्रासिंग के पास अहिरावल गांव निवासी सुरेश यादव बाजार से सब्जी खरीदकर घर वापस जा रहा था। तभी रेलवे क्रासिंग के पास पहले से मौजूद बाइक सवार दबंगो नें सुरेश पर अचानक से हमला कर दिया। बीच सड़क पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से सुरेश को पिटते देख बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े तो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सुरेश को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की पत्नी ने थाने में तहरीर दी है। उसने आसपास के गांव के रहने वाले तीर्थ राज यादव पुत्र बाबूलाल, प्रदीप कोरी और पवन निवासी महेशपुर समेत दो अज्ञात दबंगों पर आरोप लगाया है। बहरहाल, घायल का उपचार जारी है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।