Vande Bharat Express: लखनऊ रेलवे मंडल में बालामऊ स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के चलते मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार यानि 7 फ़रवरी से 13 दिन के लिए रद्द रहेगी। वहीं, इस कारण से 26 और ट्रेनें रद की गई हैं जिसमे राज्यरानी एक्सप्रेस छह दिन और वंदे भारत एक्सप्रेस 13 दिन शामिल हैं।
उत्तर रेलवे के मुख्यमंत्री जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, ट्रेन संख्या 22489-90 मेरठ-लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस 7 से 19 फरवरी तक रद रहेगी और ट्रेन नंबर 22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस 14 से 19 फरवरी तक रद रहेगी। वहीं नौचंदी एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी तक लखनऊ-कानपुर-खुर्जा-हापुड़ होकर चलेगी। इस अवधि में नौचंदी एक्सप्रेस अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली होकर नहीं चलेगी। जिससे यात्रिओं को परेशानी होगी और उन्हें बसों से यात्रा करनी पड़ेगी।
बता दें की महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन की तरफ से 18 से 24 फरवरी के बीच दो-दो फेरों में वैष्णो देवी कटरा फाफामऊ जंक्शन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 04613 वैष्णो देवी कटरा फाफामऊ जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल 18 व 23 फरवरी को वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सुबह 3ः50 बजे रवाना होगी।