Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गुरूवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई जबकि तीन बुरी तरह घायल हो गए। हादसा जिले के राजातालाब स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने हाईवे पर हुआ। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार की सुबह हाईवे पर महाकुम्भ से लौट रही कार, एक खड़ी बस से जा भिड़ी। हादसे में बेगूसराय बिहार के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा, बरखुट गांव निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह (90) और सहरसा बिहार के शोहा सोनबरसा गांव निवासी अमरेंद्र सिंह (62) की मौत हो गई। जबकि प्रवीण कुमार सिंह (60) व उनकी पत्नी सुषमा सिंह (54) तथा बहन विभा (56) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके से पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी अमित वर्मा तथा एसीपी सदर संजीव शर्मा व हाईवे पेट्रोलिंग ने स्थानीय लोगों की मदद से अमरेंद्र और देवेंद्र को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं बाकियों का इलाज रोहनिया स्थित निजी अस्पताल में जारी है।