Laughter Chefs 2- कलर्स पर आने वाले फेमस शो लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 में आए दिन हसी के धमाके होते रहते हैं। लाफ्टर क्वीन भारती सिंह द्वारा होस्ट किये जाने वाले इस शो में हर हफ्ते सेलिब्रिटीज आकर तरह तरह की डिशेस बनाते हैं। अब लाफ्टर शेफ्स के सेट के बाहर कुछ सेलिब्रिटीज को अलग अलग अंदाज़ में देखा गया जिनकी वीडियोस सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा वायरल हो रही है।
सेट के बाहर भर्ती सिंह को आलिया भट्ट के फेमस किरदार गंगू काठियावाड़ी की भूमिका में देखा गया। ढोलिदा” गाने के फेमस स्टेप को अंजाम देते हुए उन्होंने पैपराज़ी के साथ दोस्ताना मज़ाक भी किया। वहीं एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा ने करीना कपूर की मूवी जब वी मेट में गीत की पोशाक पहनी नज़र आईं। उन्होंने अपनी लाल स्कर्ट में घूमते हुए पैपराज़ी से कहा की उन्होंने लगभग 75 बार जब वी मेट देखी हुई है।
इनके अलावा बिग बॉस की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक दोस्ताना के गाने “देसी गर्ल” से प्रियंका चोपड़ा की तरह कपड़े पहने हुए दिखाई दीं। इसी बीच कॉमेडियन सुदेश लेहरी ने उदित नारायण की नक़ल करते हुए उनकी लेटेस्ट किसिंग कंट्रोवर्सी पर अपने विचार साझा करते हुए पैप्स से मज़ाक लरते हुए कहा- “हम सिर्फ मनोरंजन करना चाहते हैं और अपने दर्शकों को संतुष्ट रखना चाहते हैं। कृपया इतनी छोटी बात को इतना बड़ा मुद्दा न बनाएं”