UP: जापान के यामानाशी प्रांत के उप-राज्यपाल को ओसादा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस बैठक में उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं समेत चार प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। को-ओसादा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसरों को तलाशने के लिए जापान से करीब 250 सीईओ प्रदेश का दौरा करेंगे। उत्तर प्रदेश की मजबूत कानून व्यवस्था और आर्थिक प्रगति को देखते हुए जापानी प्रतिनिधिमंडल यहां निवेश के अवसरों का आकलन करेगा, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश और यामानाशी प्रांत के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना:-
मुख्यमंत्री योगी और उप-राज्यपाल को ओसादा के बीच हुई बैठक में ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में सहयोग पर विशेष चर्चा हुई। इस चर्चा में उत्तर प्रदेश और यामानाशी प्रीफेक्चर के बीच ग्रीन हाइड्रोजन को लेकर एक समझौता करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत उत्तर प्रदेश में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा, जिसमें जापानी तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा, एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करने की योजना भी बनी, जिसमें विश्वभर के हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ और इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही, यामानाशी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के छात्रों को औद्योगिक प्रौद्योगिकी का अध्ययन करने का अवसर प्रदान करेगा।
उत्तर प्रदेश के बुद्धिस्ट सर्किट में जापान की दिलचस्पी:-
को-ओसादा ने उत्तर प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में असीमित संभावनाओं को देखते हुए विशेष रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म से जुड़े पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए बुद्धिस्ट सर्किट की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। जापान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गौतम बुद्ध से संबंधित स्थलों, जैसे सारनाथ, कुशीनगर और श्रावस्ती, की यात्रा करना चाहते हैं। यामानाशी प्रांत के नागरिकों को बुद्धिस्ट सर्किट के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जापानी भाषा शिक्षा और छात्रवृत्ति कार्यक्रम:-
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए जापान और यामानाशी प्रांत में रोजगार की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में यह तय किया गया कि युवाओं को जापानी भाषा और विभिन्न ट्रेड्स में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे जापान में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। इसके अलावा, अध्ययन करने वाले छात्रों को यामानाशी प्रीफेक्चर की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।