Varanasi News: प्रदेश के जिले वाराणसी में भयानक सड़क दुर्घटना हो गई जिसमे एक ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन कटवाकर लाश को बाहर निकाला।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोहता थाना क्षेत्र के खेवशीपुर गांव के सामने रिंगरोड फेज टू पर गुरुवार की सुबह सरिया लादकर जा रही ट्रक को पीछे से बालू लदी ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे पीछे वाले ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। दरअसल, सरिया लादकर एक ट्रक राजातालाब की तरफ से हरहुआ की तरफ जा रही थी। उसके पीछे दूसरी ट्रक बालू लादकर जा रही थी। तभी खेवशीपुर गांव के सामने यह भीषण हादसा हो गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रक का केबिन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जिसमें ड्राइवर फंसा हुआ था। सूचना मिलने पर मौके से पहुंची लोहता थाने की पुलिस ने फ़ौरन ट्रक का केबिन कटवा कर चालक को बाहर निकाला हालाँकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान की जा रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *