Lucknow News: भारतीय किसान यूनियन भानू गुट द्वारा गरीब किसान न्याय पदयात्रा निकाली गई. आपको बता दें किसान आयोग का गठन, कर्ज माफी जैसी 12 सूत्री मांगों को लेकर गरीब-किसान न्याय यात्रा निकली गई.

इस यात्रा की शुरुआत मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर गोसाईंगंज ब्लॉक से की थी। पहले दिन यह यात्रा गोसाईंगंज से गंगागंज और हरदोईया बाजार होते हुए नगराम तक पहुंची थी। आज किसान नेता और कार्यकर्ता 27 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। पदयात्रा के दौरान किसानों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और मार्ग में पड़ने वाले गांवों के लोग यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। यह यात्रा किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर निकाली गई है और इसका समापन 20 फरवरी को पीजीआई के वृंदावन मैदान में होगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *