India’s Got Latent Controversy: समय रैना के शो India’s Got Latent में रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान के बाद उनके और शो के कई Judges के ऊपर एफआईआर दर्ज हुई जिस पर मुंबई पुलिस एक्शन लेते हुए उनके घर पहुंची थी। यूट्यूब से भी वीडियो को हटा दिया गया है हालाँकि कई नामचीन हस्तियां उन्हें जमकर ट्रोल कर रही हैं। सिंगर बी प्राक से लेकर मीका सिंह तक, सबने उनकी कड़ी आलोचना की, इसी के बीच फिल्म निर्देशक बोनी कपूर ने भी उनके ऊपर बयान दिया है।

बता दें की निर्माता बोनी कपूर ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की डार्क ह्यूमर कॉमेडी की निंदा करते हुए इसे सोशली अनएक्सेप्टेबल स्टेटमेंट बताया। उन्होंने कहा, “उसने जो किया वह कुछ ऐसा है जिसका मैं बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता। कुछ सीमाएं होनी चाहिए। सेल्फ-सेंसरशिप भी होनी चाहिए ” वह आगे पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर जिम्मेदार स्पीच के महत्व के बारे में बात करते हुए कहते हैं की “अपने घर के भीतर, आप जो भी बात करना चाहते हैं वह बात करते हैं, लेकिन सामाजिक मंचों पर आपको सावधान रहने की जरूरत है और आपको अनुशासित रहने की जरूरत है। ”

वही कॉमेडियन समय रैना ने इस मामले पर रिएक्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी लगाई जिसमे उन्होंने लिखा की इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं। उन्होंने लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, वो मेरे लिए बहुत ज्यादा है। मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं। मेरा एक ही मकसद है लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था, मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि इंक्वायरी फेयर तरीके से पूरी हो। थैंक्यू। “

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *