Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मिल्कीपुर चुनाव समेत विभिन्न मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने एक बार फिर कहा कि चुनाव आयोग निष्क्रिय हो चुका है। यदि चुनाव आयोग नोटिस भेजता है, तो हम अदालत में अपनी बात और भी विस्तार से रखेंगे।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने महाकुंभ को लेकर 144 वर्षों का भ्रम फैलाया है, और इससे बड़ा कुप्रबंधन उन्होंने कभी नहीं देखा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की ट्रोलिंग टीम जिस भाषा का उपयोग करेगी, सपा उसी भाषा में जवाब देगी। डरी हुई भाजपा, सपा की मीडिया सेल पर हमला कर रही है।
पुलिस को BJP की टोपी पहन कर बैठना चाहिए
समाजवादी व्यापार सभा के अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव ने कहा कि मनीष अब सपा की मीडिया सेल का हिस्सा नहीं हैं। यदि भाजपा गलत भाषा का उपयोग करेगी, तो सपा भी मुंहतोड़ जवाब देगी। हमने पहले कभी गलत भाषा का प्रयोग नहीं किया, लेकिन भाजपा लगातार भाषा की मर्यादा तोड़ रही है। जब समझौता हो चुका था, तब इसे कौन तोड़ रहा है? हमारी सैकड़ों शिकायतें लंबित हैं, लेकिन भाजपा पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है