Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तड़के सुबह हुआ, जब एक ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी टूरिस्ट बस से टकरा गया।

ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा:-
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रैवलर वाहन के ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे वह सड़क किनारे खराब खड़ी बस से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर वाहन के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैवलर में सवार एक महिला और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक होने के कारण लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। हादसे के बाद ट्रैवलर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

श्रद्धालुओं से भरी थी गाड़ी:-
बताया जा रहा है कि ट्रैवलर वाहन में करीब 18 श्रद्धालु सवार थे, जो महाराष्ट्र से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रहे थे। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त बस छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए रवाना हुई थी। हादसा थाना लोनी कटरा क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ।

हादसे में मारे गए लोग:- 
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले और घायल सभी यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  • दीपक पुत्र गणेश – निवासी नांदेड़, महाराष्ट्र
  • सुनील बाडमेर पुत्र दिगांबरे – निवासी नांदेड़, महाराष्ट्र
  • अनुसुईया पत्नी दिगांबरे – निवासी नांदेड़, महाराष्ट्र
  • जयश्री पत्नी कुंदालिक चरण – निवासी अटगांव, हिंगोली, महाराष्ट्र

वहीं, घायलों में शामिल माधवराव पुत्र मारुतराव भी नांदेड़, महाराष्ट्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच:-
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि, हादसा सुबह 5 बजे हुआ। बस का नंबर CG 04 NB 3662 और ट्रैवलर वाहन का नंबर MH 38 N 3641 बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *