BPSC Re-Exam: सोमवार, 17 फरवरी को पटना में हजारों अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए। इस प्रदर्शन में चर्चित शिक्षक खान सर भी अपने छात्रों के साथ शामिल हुए। वे अपने कोचिंग संस्थान से गर्दनीबाग धरना स्थल तक पैदल पहुंचे और इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की।
खान सर का बयान:-
खान सर ने कहा की, “हम सरकार से बस यही अपील कर रहे हैं कि वे अपने अधिकारियों के सुझावों के बजाय छात्रों की मांग पर ध्यान दें। री-एग्जाम होने से सबसे ज्यादा फायदा सरकार को ही होगा, क्योंकि चुनाव के समय उन्हें छात्रों के गुस्से का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह मांग पूरी तरह जायज़ है क्योंकि परीक्षा में धांधली हुई है।” उन्होंने मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया कि, उन्होंने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। साथ ही, पुलिस और प्रशासन से सहयोग की अपील की। खान सर का कहना कि “हम मजे के लिए सड़क पर नहीं उतरे हैं, बल्कि व्यापक स्तर पर गड़बड़ी हुई है, इसीलिए हमें मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा।”
पटना: बीपीएससी री-एग्जाम को लेकर सड़क पर उतरे हज़ारो अभ्यर्थी, चर्चित शिक्षक खान सर ने छात्रों का किया समर्थन, कहा- 'यह मांग पूरी तरह जायज़ है क्योंकि परीक्षा में धांधली हुई है' @bihar_police #BPSCReExamForAll #khansir #Patna #earthquake #NitaAmbani #HrithikRoshan pic.twitter.com/LdItcXNnFe
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) February 17, 2025
परीक्षा में धांधली का आरोप और हाईकोर्ट में याचिका:-
गौरतलब है कि 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को बिहार के 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। हालांकि, पटना के बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा रद्द कर दी गई थी और केवल इस सेंटर के लिए 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी। अब परीक्षार्थियों की मांग है कि पूरे राज्य में परीक्षा को फिर से कराया जाए। इस संबंध में पटना हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है, लेकिन अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं आया है। इस बीच, 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है, लेकिन प्रदर्शन जारी है।