Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया के ‘X’ अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिये केंद्र सरकार पर चुनाव आयुक्त की चयन प्रक्रिया में हस्तक्षेप का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक, चुनाव आयुक्त और मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से संबंधित समिति की बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को एक नोट सैम्पा था जिसमे उन्होंने अपनी असहमति जताई थी।

राहुल गाँधी के अनुसार इस नोट में उन्होंने साफ़ लिखा है की सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करके और भारत के मुख्य न्यायाधीश को समिति से हटाकर, मोदी सरकार ने चुनावी प्रक्रिया की अखंडता पर करोड़ों मतदाताओं की चिंताओं को बढ़ा दिया है। उनके मुताबिक, यह सरकार के लिए जिम्मेदारी से भागने और लोकतांत्रिक संस्थाओं के सम्मान का उल्लंघन है।

अपने ट्वीट में सरकार की निंदा करते हुए राहुल आगे लिखते हैं की, “नई सीईसी का चयन करने के लिए आधी रात को निर्णय लेना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के लिए अपमानजनक और असभ्य दोनों है, जब समिति की संरचना और प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा रही है और अड़तालीस घंटे से भी कम समय में सुनवाई होनी है।” राहुल का मन्ना है की ऐसे कदम भारतीय लोकतंत्र की मजबूती को कमजोर कर सकते हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *