Mahakumbh 2025: बुधवार को महाकुंभ के 38वें दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। अब महाकुंभ के समापन में कुछ दिन ही बाकी है ऐसे में मेला क्षेत्र में कई राजनैतिक उपस्थितियाँ देखी गई। जिसमे झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी नज़र आए।
झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कुंभ में व्यवस्थाओं की तारीफ़ करते हुए कहा की “मुझे गर्व महसूस हो रहा था, लेकिन मैं यहां आकर जो खुशी महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता…अगर देश की एकता की कोई मिसाल है, तो वह प्रयागराज में होने वाला यह महाकुंभ है। हर कोई एक स्वर में कह रहा है कि हम सनातनी हैं, और वे पवित्र डुबकी लगा रहे हैं…व्यवस्थाएं वाकई बहुत अच्छी हैं।”
वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी त्रिवेणी संगम पहुंचे। उन्हीने कहा, ” “भारत भक्ति की भूमि है, अपनी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। इसे विश्वगुरु कहा जाता था, आज हम देख रहे हैं कि चंद लोगों की वजह से हमारी भक्ति में बाधा आ रही है। ऐसे में करोड़ों लोग संगम पर एक साथ आकर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं और अपनी भक्ति प्रदर्शित कर रहे हैं…यहां आकर मुझे अच्छा लगा…”