UP NEWS: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में विद्युत निगम ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अब तक 20,000 से अधिक कनेक्शन काटे हैं, जिनमें से 4,032 घरों से मीटर भी उखाड़े गए हैं। बकायेदारों को बकाया राशि जमा करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।
बिजली विभाग ने बकाया बिलों के निपटारे के लिए ‘एकमुश्त समाधान योजना’ (OTS) शुरू की है, जिसमें उपभोक्ता अपने बकाया बिलों पर सरचार्ज में छूट प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को निर्धारित अवधि के भीतर पंजीकरण कर बकाया राशि का भुगतान करना होगा।
अगर किसी उपभोक्ता का कनेक्शन बकाया बिल के कारण काट दिया गया है, तो वे न्यूनतम 25% बकाया राशि जमा करके अपना कनेक्शन पुनः जोड़वा सकते हैं। इसके लिए घरेलू उपभोक्ताओं को कम से कम 10% या 250 रुपये (जो भी अधिक हो) और अन्य उपभोक्ताओं को 25% या 1,000 रुपये (जो भी अधिक हो) जमा करना होगा। बिजली विभाग की इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य बकाया वसूली में तेजी लाना और बिजली चोरी को रोकना है, ताकि राज्य में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।