Tamannaah-Rasha Pics: बाहुबली फेम साउथ की सुपरस्टार तमन्ना भाटिया अक्सर अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीती रात उन्हें एक्ट्रेस राशा थडानी के साथ डिनर डेट एन्जॉय करते हुए देखा गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं।
दरअसल, बुधवार रात तमन्ना भाटिया और राशा थडानी साथ में डिनर करने के लिए निकली थी। इस दौरान दोनों खूब मस्ती करती हुई भी नज़र आईं। बात करें उनके लुक्स की तो राशा येलो कलर की ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही थीं। उन्होंने अपने बालों को ओपन छोड़ा था और मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कम्पलीट किया। वहीं, तमन्ना ने ब्लैक वी नेक टीशर्ट के साथ डेनिम पेयर की थी जिसमे वे काफी कूल लग रही थीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में दोनों खूब गपशप करती और हंसती खिलखिलाती हुई नजर आईं। दोनों ने पैप्स को जमकर पोज़ दिए। इन तस्वीरों में तमन्ना अपनी बीएफएफ राशा का हाथ थामे हुए नजर आ रही हैं। बता दें की राशा थडानी ने ‘आजाद’ मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनकी मूवी का गाना “उई अम्मा” एक बड़ा हिट साबित हुआ।