UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाल ही में अपना नया बजट पेश किया, जिसे लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस बजट को पूरी तरह विफल बताया और इसे ‘जीरो नंबर’ दिए। अखिलेश यादव ने यूपी बजट को खोखला बताया। उन्होंने कहा कि प्रवचन तो आ गया है। लेकिन बजट कब आएगा। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यूपी सरकार के बजट में कोई भी दूरदर्शिता नहीं है। पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा कि 2027 में जब उनकी सरकार आएगी, तो वे प्रदेश के लिए इससे कहीं बेहतर बजट पेश करेंगे।
अखिलेश यादव का तंज
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बजट को लेकर सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “प्रवचन तो आ गया, बजट कब आएगा?” अखिलेश ने इसे जमीनी सच्चाई से दूर और जनता को भ्रमित करने वाला बताया। उनका कहना है कि सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है, लेकिन इनका लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच रहा।
सपा का बजट पर हमला
सपा के नेताओं का कहना है कि यह बजट जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता और केवल आंकड़ों की बाजीगरी है। विपक्ष का आरोप है कि मौजूदा सरकार गरीब, किसान और युवाओं के मुद्दों को सुलझाने में विफल रही है। सपा प्रवक्ताओं ने इसे दिखावटी और जमीनी स्तर पर अप्रभावी करार दिया।