Rose water skin care tips: सर्दियों के मौसम में त्वचा काफी ड्राई हो जाती है। ऐसे में लोग गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं। गुलाब जल इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग होती है। लेकिन अगर इसमें एक चीज़ और मिला लें तो यह आपको दोगुने फायदे दे सकती है। गुलाब जल एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है, इसमें विटामिन ई मिलाकर लगाने से चेहरे की कई परेशानी दूर हो सकती हैं। अगर आप गुलाब जल में विटामिन ई मिलाकर फेस मसाज करते हैं तो आपको अनेकों फायदे मिल सकते हैं।
गुलाबजल में विटामिन ई मिलाकर फेस मसाज करने के फायदे
-Rose Water में Vitamin E Capsule मिलाकर फेस पर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा जिससे चेहरे की डेड स्किन सेल्स भी निकल आएंगी। साथ ही यह त्वचा की जलन और रेडनेस को भी खतम कर सकता है।
-वहीं, ड्राई स्किन पर ये नमी बनाए रखने में कारगर है। इसके इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेटेड रहती है। यह पिम्पल्स के दाग-धब्बों को भी कम कर सकता है। इसके रोज़ाना इस्तेमाल से रंगत में भी सुधार होगी।
गुलाब जल में विटामिन ई मिलाकर फेस मसाज कैसे करें?
-सबसे पहले रात को गुलाब जल में विटामिन ई की कुछ ड्रॉप्स डाल कर मिक्स कर लें
-इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा लें
-फिर धीरे-धीरे हलके हाथों से फेस मसाज करें
-10-15 मिनट मसाज करने के बाद गरम पानी से धो लें
-सुबह आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी
___________________________________________________
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसे पाठक की जागरूकता बढ़ाने के लिए लिखा गया है। GK NEWS LIVE दी गई जानकारी को लेकर किसी भी तरह का दावा नहीं करता है और ना ही जिम्मेदारी लेता है। किसी भी सलाह को अपनाने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें।