Varanasi Road Accident: वाराणसी के मिर्जामुराद नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में एक कार आकर भिड़ गई। बताया जा रहा है की वाहन में सवार लोग गंगा स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे थे। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई वहीं अन्य घायल हो गए जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी से प्रयागराज की तरफ महाकुंभ स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक क्रूजर कार रूपापुर स्थित नेशनल हाईवे पर खड़े एक ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी की चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला समेत दो लोग जख्मी हालत में फसे रहे।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना पाकर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भेजा जहाँ दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक में फंसी कार को बाहर निकाला तो देखा कि एक महिला का सिर उसके धड़ से अलग हो चुका था। वहीं, मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए मोचर्री भेज दिया गया है।