Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक अनूठी पहल के तहत शुक्रवार को लखनऊ स्थित आदर्श कारागार में बंदियों के लिए त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से महास्नान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रयागराज संगम से विशेष वाहक द्वारा सभी जेलों में कुम्भ कलश स्थापित करने हेतु पवित्र जल लाया गया था। इस पहल का उद्देश्य उन बंदियों को धार्मिक एवं आध्यात्मिक शांति प्रदान करना है जो महाकुंभ में स्वयं भाग नहीं ले सकते।
कार्यक्रम की शुरुआत कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने की। इस अवसर पर सभी जेलों में एक साथ यह आयोजन किया गया, जिससे जेलों में आध्यात्मिक शांति और सकारात्मकता का माहौल बना। मंत्री द्वारा विधिवत रूप से पवित्र गंगा जल और कलश का पूजन किया गया, जिसके बाद बंदियों को संगम के पवित्र जल से स्नान कराया गया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ-2025 का भव्य रूप से आयोजन किया जा रहा है। अब तक 58 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस पर्व में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। सरकार की मंशा यही है कि जो बंदी प्रयागराज नहीं जा सकते, उन्हें जेल में ही आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि यह पहल बंदियों की धार्मिक आस्था को मजबूत करेगी और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होगी। सरकार न केवल कैदियों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है, बल्कि उनकी सुरक्षा और आस्था का भी सम्मान कर रही है। जेलों में प्रमुख धार्मिक अवसरों पर उत्सव मनाने, नवरात्रि में फल वितरण करने तथा अब संगम स्नान जैसी योजनाओं से कैदियों की सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश की जा रही है, जिससे वे भविष्य में समाज के लिए उपयोगी नागरिक बन सकें। इस अवसर पर प्रमुख सचिव कारागार अनिल गर्ग, पुलिस महानिदेशक कारागार पी.वी. रामाशास्त्री, अपर महानिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, उप महानिरीक्षक रामधनी, वरिष्ठ अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह, जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह समेत कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।