Amroha Food Poisoning Case: अमरोहा के डिडोली गाँव में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब गाजर का हलवा खाने से 50 से अधिक लोग बुरी तरह बीमार पड़ गए। बड़ी संख्या में फ़ूड प्वाइजनिंग होने से इलाके में हड़कंप मच गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमरोहा के डिडोली गाँव में एक पुण्यतिथि के कार्यक्रम में गाजर का हलवा खाने से महिलाओं और बच्चे समेत 50 लोगों की तबियत बुरी तरह खराब हो गई। हलवा खाते ही एक के बाद एक सबकी तबियत खराब होने लगी, उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत के बाद लोग बेहोश हो कर गिरने लगे। फ़ौरन ही उन्हें अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मावा, खोया, पनीर, छेना समेत पांच पकवानों के सैंपल लिए। इसके अलावा जिस दूकान से मावा खरीदा गया था वहां से भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं, फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित लोगों की हालत में सुधार हुई है जबकि कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है की गाजर का हलवा नकली दूध और नकली मावे से तैयार किया गया था। बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने घटना का संज्ञान लिया। वहीं, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विनय कुमार अग्रवाल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुलदीप कुमार दीक्षित ने मौके से मावा, खोया, पनीर, छेना और गाजर के हलवे का सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *