उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई । प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने प्रबंधन पर बिना बताए शव को छोड़कर भागने का आरोप लगाया है।
बिधनू के कठारा गांव निवासी सुमंत साहू एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते हैं। आप को बता दे की प्रसूता की छह वर्ष पहले ही विवाह हुआ था। परिजनों के मुताबिक, गर्भवती कल्पना को अचानक देर रात पेट में दर्द हुआ तो उसे चतुर्वेदी बिल्डिंग के पास स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया । जहां
ऑपरेशन के द्वारा एक बच्ची का जन्म हुआ। परिजनों का आरोप है प्रसूता से मिलने नहीं दिया गया । वही दोपहर में बिना किसी को सूचना दिए डॉक्टर और स्टॉफ कल्पना को कार्डियोलॉजी ले गए, जहां उसकी मौत हो गई